Mumbai Indians captain Rohit Sharma created yet another record as he became the second-most capped player in the Indian Premier League. As soon as Rohit came out for the toss, he joined Suresh Raina on the second spot with 193 IPL caps. Rohit will soon leapfrog Raina on the list as the latter isn't a part of the ongoing season.
आईपीएल 2020 के 17वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 34 रनों से हरा दिया. इस सीज़न में मुंबई की यह तीसरी जीत है. मुंबई इंडियंस ने पहले खेलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को 209 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में बेहतरीन शुरुआत के बावजूद हैदराबाद की टीम निर्धारित ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 174 रन ही बना सकी. इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें मुकाबले में रोहित शर्मा का बल्ला नहीं चला।
#RohitSharma #IPL2020 #MIvsSRH